बिहार,( कुलसूम फात्मा ) लगातार अधाधुन कोहरे के बाद बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बिहार में शुक्रवार या शनिवार को बारिश होने की संभावना अधिक है। हो सकता है कुछ जनपद में बारिश हो और कुछ जिलों में ना हो लगातार कोहरे के प्रकोप के बाद दो-तीन दिन धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली थी। लेकिन पुनः बारिश हुई तो दोबारा ठंड का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ेगा।
बता दें के मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के मार्ग से झारखंड होकर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके साथ ही दक्षिण बिहार तथा अन्य भागों में काफी मात्रा में नमी का भी भंडारण हुआ है। इससे गरज और तड़क के साथ बारिश होने की संभावना है। सूबे के कई शहरों का टेंपरेचर काफी ज्यादा नहीं है जिसके कारण बारिश की स्थिति अधिक होने की संभावना है। हालांकि बारिश के पश्चात एक बार फिर अधिकतम टेंपरेचर में गिरावट आने की संभावना है।
गुरुवार के दिन पटना के साथ कई शहरों में धूप तेजी के साथ निकली हुई मिली तो लोग बिना ऊनी कपड़ों के रोड पर घूमते हुए नजर आए। पटना में अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 4 डिग्री तक ऊपर चला गया। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम टेंपरेचर भी ऊपर चढ़ा बल्कि टेंपरेचर वर्तमान समय में भी सामान्य से दो 3 डिग्री तक नीचे ही है।
इसके साथ ही राज्य के काफी क्षेत्रों में कोल्ड डे या फिर शीतलहर की चपेट से बाहर निकले गया तथा मुजफ्फरपुर में भी मौसम में काफी हद तक सुधार आता हुआ दिखा। राज्य में सबसे कम न्यूनतम टेंपरेचर शेखपुरा में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और सुबह के सभी जनपद में धूप अच्छी तरीके से निकली हुई मिली लेकिन शाम के समय ठंड बढ़ गई थी लेकिन कोहरेे में काफी कमी थी जिससे के विजिबिलिटी में सुधार हुआ है। पटना एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं भी पहले की तरीके से प्रारंभ कर दी गई हैं।
यह है 5 शहरों का टेंपरेचर
शहर का अधिक – तथा – न्यूनतम टेंपरेचर
पटना में 27.8 7.6
गया में 26.4 6
भागलपुर में 26.6 और 10
पूर्णिमा में 27 और 8.4
वाल्मीकिनगर में 26 और 9.5