बिहार के मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा मिली ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार के अधिकांश जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, जानकारी के अनुसार पटना जिले में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी।
बिहार से होकर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है जिससे मौसम में बदलाव होगा, मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारण सीवान सारण पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले में 6 फरवरी को ओलावृष्टि के साथ बिजली और ओला गिरने की संभावना जताई गई है।
वहीं सीतामढ़ी मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, कटिहार भागलपुर बांका मुंगेर खगड़िया में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है दरभंगा वैशाली समस्तीपुर और जिले में किशनगंज मधेपुरा सहरसा और पूर्णिया जिले में बिजली और मेघ गर्जन की संभावना जताई गई है।
बक्सर भोजपुर रोहतास भभुआ औरंगाबाद जहानाबाद अरवल जिले में 6 फरवरी यानी शनिवार को बिजली और बादल गरजने की संभावना जताई गई है। वहीं पटना गया नालंदा शेखपुरा बेगूसराय लखीसराय और नवादा जिले में बिजली मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।