भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) भागलपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सप्ताह में 2 दिन रद्द नहीं रहेगी इसका सप्ताह के 7 दिन भागलपुर से हर रोज परिचालन अब होगा असल में आनंद विहार टर्मिनल के मध्य स्पेशल बनकर चल रही विक्रमशिला सुपरफास्ट अब सामान्य रूप से चलेगी।
आपको बता दें की यह विक्रमशिला सुपरफास्ट का परिचालन जनवरी की 29 तारीख से सामान्य हो जाएगा और यह ट्रेन का यात्री पूरे हफ्ते लाभ उठा सकेंगे जी हां अब यह ट्रेन हफ्ते में 2 दिन रद्द नहीं रहेगी और सप्ताह के 7तो दिन भागलपुर से चलेगी
और दूसरी ओर 30 जनवरी से आनंद विहार टर्मिनल से सामान्य हो जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन सामान्य होने से केवल भागलपुर, बल्कि, मुंगेर तथा लखीसराय तथा पटना जनपद के यात्रियों को सहूलियत प्राप्त होगी। बता दें की विक्रमशिला स्पेशल को कोहरे की वजह से भागलपुर से मंगलवार से गुरुवार तथा आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार से शुक्रवार सप्ताह में दो दो दिन के लिए रद्द कर दिया गया था परंतु यह अब 2 दिन के लिए रद्द नहीं रहेगी और पूरे हफ्ते चलेगी।
जाने कब से होगी बुकिंग प्रारंभ हो।
बता दें की विक्रमशिला स्पेशल ट्रेन की बुकिंग जनवरी की 29 तारीख से प्रतिदिन होना प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ ही 28 के पश्चात इस ट्रेन को रद्द होने की किसी तरह की भी सूचना नहीं दी गई है। रेलवे के कंप्यूटर तथा उपलब्ध वेबसाइट पर भी यह सूचना नहीं दी गई है। इसी तरह जनवरी की 30 तारीख से आनंद विहार टर्मिनल से इसके रद्द की सूचना अभी तक फिलहाल कोई नहीं है।
जाने अन्य ट्रेन के बारे में –
बता दें के मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल अब 1 फरवरी से रेगुलर हो जाएगी और इस ट्रेन की बुकिंग प्रत्येक क्लास में प्रारंभ हो गई है। इस में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों के टिकट भी बुक कराना प्रारंभ कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली से ट्रेन का संचालन जनवरी की 3 तारीख से रेगुलर हो जाएगा। जनवरी की 3 तारीख से फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल टिकटों की बुकिंग चालू हो चुकी है। कोहरे के कारण इस ट्रेन को डेढ़ माह से रद्द किया गया था। जिसके कारण ट्रेन के कैंसिल होने से दिल्ली जाने वाले यात्री फरक्का एक्सप्रेस पर पूर्ण रूप से निर्भर
हो गए थे।
भागलपुर से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन
जनवरी की 25 तारीख से भागलपुर से जयनगर के मध्य ट्रेन चलने जा रही है। और शुक्रवार से इस नई इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल में टिकट की बुकिंग भी प्रारंभ हो गई है बता दें की यह नई ट्रेन देर रात्रि में भागलपुर जंक्शन रेलवे यार्ड में पहुंच जाएगी और सवारने का कार्य 24 की रात से प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह नई ट्रेन जनवरी की 25 तारीख को भागलपुर से चलना प्रारंभ हो जाएगी।