भारत में यूपीएससी की परीक्षा का इंटरव्यू पास करना बड़ा ही कठिन माना जाता है। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले बहुत से छात्र प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा पास करने के बावजूद इंटरव्यू में सफलता हासिल नहीं कर पाते है। क्योंकि इस इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू ले रहे अधिकारियों द्वारा ऐसे तीखे सवाल दागे जाते हैं जिसका जवाब देना परीक्षार्थी के द्वारा बहुत ही कठिन हो जाता है।
कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब और नए नए सवालों को लेकर हम हर रोज आपके लिए लेकर आते हैं। हमारे पोर्टल पर हर रोज यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए एक बेहतरीन सवाल का जवाब प्रकाशित किया जाता है। यूपीएससी के इंटरव्यू में एक परीक्षार्थी से सवाल यह किया गया कि अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?
बड़ी ही सरलता से जवाब देते हुए छात्र ने उत्तर दिया कि मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि आप से बेहतर मैच मैं अपनी बहन के लिए ढूंढ ही नहीं सकता। इस जवाब को सुनने के बाद अधिकारियों को यह महसूस हुआ कि छात्र बहुत ही काबिल है। इंटरव्यू के दौरान इस जवाब उद्देश्य ना केवल छात्र का भाव है बल्कि यह जवाब उस छात्र के सकारात्मक मानसिकता को भी दर्शा रहा है। अगले दिन फिर हम एक सवाल लेकर आएंगे, हमारा पेज फॉलो करना नहि भूलें ।