भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) भागलपुर से जयनगर के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सहूलियत और मिलेगी क्योंकि नई एक्सप्रेस लांच जल्द ही होने जा रही है और इससे नई ट्रेन के चलने की मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे के आला अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद और भागलपुर नाथनगर कहलगांव सुल्तानगंज के साथ पीरपैंती के विधायक इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस ट्रेन के शुभारंभ के लिए मेयर डिप्टी मेयर जिलाधिकारी तथा एसएसपी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही रेलवे की तरफ से जनप्रतिनिधियों को इनविटेशन भी भेजा गया है। इस ट्रेन के शुभारंभ के लिए रविवार की रात को मालदा मंडल के सभी डिपार्टमेंट के रेल अधिकारी भागलपुर समारोह में पहुंचेंगे तथा मालदा डीआरएम सोमवार की सुबह आएंगे। इधर भागलपुर रेलवे यार्ड में जो नई ट्रेन के रैक पहुंचाई जा चुकी है, बोर्ड बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है। 24 तारीख की रात तक ट्रेन को सुंदर बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
यह नई ट्रेन भागलपुर से मिथिलांचल को जोड़ेगी तथा इस नई ट्रेन के लॉन्च करने की पूर्व से तैयारी की जा चुकी है। और इस ट्रेन का शुभारंभ सोमवार की सुबह 7:50 पर किया जाएगा मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी खुद कार्य में लगे हैं। सीनियर डीसीएम पवन कुमार से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के प्रारंभ होने से भागलपुर का उत्तर बिहार मिथिलांचल से सीधा संपर्क हो जाएगा। ट्रेन का उद्घाटन की तैयारी तकरीबन पूरी की जा चुकी है। जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद के अफसरों को भी इनविटेशन भेजा गया है।