बिहार,( कुलसूम फात्मा ) आज के दिन ट्रैक्टर रैली का असर रेल संचालन पर भी पड़ेगा रेल आनंद विहार से चलने वाली मुरादाबाद मार्ग की सुहेलदेव सद्भावना के साथ-साथ 4 ट्रेनें और भी ऐसी है जो देर से चलेंगे। सभी ट्रेन आज रात के 8:00 बजे के पश्चात ही चलना प्रारंभ होंगी। बुधवार के दिन देहरादून मार्ग पर ब्लॉक के वजह से देहरादून शताब्दी तथा काठगोदाम जनशताब्दी नैनी भी हरिद्वार तक ही चलेंगे। और बाकी ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
सप्त क्रांति ट्रेन नंबर 02558, दोपहर के समय लगभग 2:50 के जगह पर रात के समय 8:20 पर रक्सौल जाने वाली सद्भावना ट्रेन नंबर 04008 शाम के समय 4:30 पर चलती थी लेकिन वर्तमान समय में अब यह रात के समय 8:40 पर निकलेगी। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 05274 शाम के समय 5:30 बजे के बजाय रात के समय 9:00 बजे रवाना होगी। गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02220 शाम के समय छह बजकर पचास मिनट की जगह पर 9:40 पर चलेगी।
बुधवार यानी की कल जनशताब्दी नैनी तथा देहरादून शताब्दी हरिद्वार तक रेलवे ने कुंभ मेले की तैयारी को आखिरी रूप देते हुए साढे़ 10 घंटे के मेगा ब्लॉक जारी किया है। बता दें की देहरादून में अनुभाग कासरो तथा रायवाला के मध्य अंडर पास के लिए एनएचएआई गर्डन डालने का कार्य करेगा और बुधवार को रेलवे ने काम के लिए मेगा ब्लॉक को स्वीकृति भी दे दी है।
सीनियर डीसीएस रेखा शर्मा कहां – अंडरपास पर कंस्ट्रक्शन कार्य सुबह के समय 8:00 से शाम के 6:30 बजे तक के चलेगा इसके कारण रेल चलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। नई दिल्ली देहरादून से 02017 – 18 मुरादाबाद होकर चलने वाली काठगोदाम से देहरादून जनशताब्दी नैनी ट्रेन नंबर 02091-92 हरिद्वार तक के चलेंगी। हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02327 मंगलवार के मध्य रास्ते 2 घंटे रुक कर रवाना होंगी मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04041 श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04610 अमदाबाद योगनगरी ट्रेन नंबर 09031 तथा बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन नंबर 04888 डीजल के इंजन के द्वारा चलेंगी।