बिहार,( कुलसूम फात्मा ) कल सुबह गणतंत्र दिवस के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा 26 जनवरी के मौके पर गांधी मैदान में राज्यपाल सुबह के समय 9:00 बजे झंडा फहराएंगे
डाक बंगला चौराहा होते हुए गांधी मैदान तक फ्रेजर रोड के पश्चिमी फ्लैट सुबह के समय 7:00 बजे से समारोह के कारण समारोह के समाप्त होने तक बंद रहेगा। और यह फ्लैंक इसलिए बंद रहेगा क्योंकि यह राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के कार्य के तथा उनके परिवारिक वाहनों और रंगीन कार्ड धारी और ख़ास अतिथियों के लिए रिजर्व किया गया है।
और न्यू डाक बंगाल रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों की एंट्री दी गई है। कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाली सभी रास्ते कार्यक्रम के खत्म होने तक आम यातायात के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही वोल्टास मोड़ के उत्तर की तरफ जाने वाले वाहन विद्यापति रोड बुध्द मार्ग की तरफ होते हुए पुलिस लाइन की तरफ से आ सकेंगे।
व्यवसायिक वाहनों के लिए व्यवस्था यह की गई है की वह चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से गौरैया टोली की तरफ नहीं आएंगे और मीठापुर आर ओबी गोलंबर से बुध्द मार्ग में नहीं जाएंगे। आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर की तरफ नहीं जाएंगे। बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौराहा तक इंट्री दी जाएगी। पुलिस लाइन तिराहे से पूरब गांधी मैदान तथा दक्षिण की ओर से बुध्दामार्ग की ओर रोक लगा दी जाएगी। इसके साथ ही बता दें की पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो डाक बंगाल दाहिनी ओर मुड़कर न्यू डाक बंगाल मार्ग की तरफ और फिर भट्टाचार्य मोड़ के लिए मुड़ जाएंगे।