गोरखपुर में देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ विज्ञान पार्क बनाई जाएगी इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है . मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में प्रस्तावित अवेधनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क को विकसित करने की योजना है जिसे देश के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान पार्क के तर्ज पर विकसित होगा। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार शासन के निर्देश पर जीडीए ने इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार किया है।
दोनों टीमें मिल कर देश के महत्वपूर्ण अमदाबाद और कोलकाता के विज्ञान पर का अध्ययन करेगा और उसी के आधार पर गोरखपुर के विज्ञान पार्क का डीपीआर तैयार किया जाएगा। अहमदाबाद का विज्ञान पार्क देखने के लिए 26 नवंबर को टीम पहले जाएगी, वही आपको बता दें कि कोलकाता के विज्ञान पार्क की पर पहले अभीलेखो, चित्रों और विडियो के जरिए किया जाएगा।
प्रशासन ने 10 करोड़ का बनाया प्रस्ताव, ये रहेंगे बैज्ञानिक उपकरण
ख़बर के अनुसार नक्षत्र शाला प्रशासन ने 10 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है प्रस्ताव के अनुसार नक्षत्र शाला परिसर में 1 एकड़ में विज्ञान पार्क का निर्माण होगा। यह पार्क दो भागों में होगा-पहला आउटडोर और इनडोर। बता दें कि आउटडोर पार्क में टेलीस्कोप, ग्रेविटी चेयर, रूलिंग डिस्क, इको ट्यूब, वर्ल्ड क्लास, म्यूजिकल बॉक्स, रिवाल्विंग पेरिस्कोप, डीएन मॉडल, सिंथेटिक स्विंग, पेंडुलम जैसे 3 दर्जन से अधिक वैज्ञानिक उपकरण खिलौने के रूप में तैयार किए जाएंगे और इनडोर पार्क के अनुसार 8000 वर्ग फीट में गैलरी होगी, जिसमें दो दर्जन उपकरणों के जरिए अंतरिक्ष विज्ञान की प्राचीन से लेकर अद्यतन जानकारी मिलेगी। योजना है कि गोरखपुर के विज्ञान पार्क की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान पर को मैं हो।