बिहार,( कुलसूम फात्मा )बिहार में अब नया बिजली कनेक्शन लेने वाले कंज्यूमर्स को बिजली कंपनी अब राहत देने की तैयारी कर रही है। इन कंज्यूमर्स को नई व्यवस्था के द्वारा बिजली कंपनी लाभ प्रदान कर रही है। वह यह के यदि अब कोई व्यक्ति बिजली कनेक्शन लेगा तो उसे सिक्योरिटी चार्ज नहीं देना पड़ेगा इस व्यवस्था से कंज्यूमर्स को लाभ मिलेगा और तकरीबन 1200 की बचत भी होगी।
बिहार में बिजली कंपनी कनेक्शन कंज्यूमर्स को सिक्योरिटी चार्ज ना देने की व्यवस्था के द्वारा राहत प्रदान कर रही है जिसमें तकरीबन 1200 तक घरेलू कनेक्शन लेने वालों की बचत होगी। इसके साथ ही व्यवसायिक कनेक्शन में यह राशि और भी ज्यादा हो जाएगी।
आपको बता दें बिजली कंपनी कंज्यूमर्स के लिए वर्तमान समय में घरेलू उपभोक्ताओं से 1 किलोवाट के कनेक्शन पर केवल 400 रु सिक्योरिटी मनी के रूप में लेती आई है और लगभग 3 किलो वाट के कनेक्शन पर एक सामान्य उपभोक्ता लेता है। इस हिसाब से यह 1200 ₹ के आसपास होता है। इस राशि को अब नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया है और इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर अभी लगनी बाकी है। कंपनी के अधिकारियों से जब बातचीत की तो उनका कहना यह है कि कोई व्यक्ति अगर नया कनेक्शन लेता है तो उसके पास कम से कम डेढ़ महीने तक बिजली का बिल की राशि फंसी रहती है। बिजली कंपनी द्वारा सिक्योरिटी चार्ज ना लिए जाने की व्यवस्था से कंज्यूमर्स को लाभ होगा और सिक्योरिटी चार्ज ना लेने पर कंज्यूमर्स भी बढ़ेंगे।