भारतीय रेल पर कोरोनावाइरस का असर कहे या कुछ और लेकिन कुछ ट्रेनो का परिचालन कोरोनाकाल के बाद अबतक शुरू नही हो सका है। इसी में भागलपुर के रास्ते चलने वाली सियालदह-वाराणासी एक्सप्रेस (अपर इंडिया एक्सप्रेस) शामिल है जो तीन साल पहले ही स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि भागलपुर का कारोबार सियालदह के बाजार से भी जुड़ा है।
ऐसे में भागलपुर से सियालदह जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि अब हंसडीहा होकर गोड्डा-सियालदह मेमू स्पेशल ट्रेन काफी हदतक राहत पहुंचाएगी।सियालदह-रामपुरहाट मेमू स्पेशल ट्रेन के रूट को विस्तारित कर गोड्डा से चलाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दी है।
सियालदह-गोड्डा-सियालदह मेमू स्पेशन ट्रेन 12 नवंबर से चलेगी। यह ट्रेन गोड्डा से सुबह 8:35 बजे खुलेगी और 9:28 बजे हंसडीह पहुंचेगी। दो मिनट बाद 9:30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन का पोड़ैयाहाट, दुमका आदि स्टेशनों पर व्यवसायिक ठहराव दिया गया है।