गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) हरिद्वार में डुबकी लगाने वाले भक्तों के लिए खास सूचना अब पूर्वांचल तथा बिहार के भक्तों को सहूलियत मिलेगी क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे के प्रपोजल पर बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते छपरा से हरिद्वार के मध्य 6 जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन को चलाने की स्वीकृति दे दी है, स्वीकृति मिलने पर तुरंत ही पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी बहुत जल्द ही इन रूटों के ठहराव तथा टाइम टेबल भी जारी कर दिये जाएंगे।
इस कुंभ स्नान पर्व पर ही स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में अभी सिर्फ रिजर्व कोच लगाने का ही प्लान चल रहा है। कंफर्म टिकट पर ही यात्री यात्रा कर सकेंगे। बता दें की कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना यात्रियों को अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मार्ग पूर्णिमा स्नान पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन 25 तथा 26 फरवरी को छपरा से चलेगी तथा 27 और 28 फरवरी को हरिद्वार से वापस हो जाएगी।
जाने शेड्यूल।
स्पेशल ट्रेन महाशिवरात्रि अस्थान पर चलेगी और यह ट्रेन छपरा से 9 तारीख मार्च की 9 तथा 10 को चल देगी तथा मार्च की 11 और 12 को हरिद्वार से वापस होगी। बता दें सोमवती अमावस्या स्नान के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन अप्रैल की 10 तथा 11 को छपरा से चलेगी और अप्रैल की 12 तथा 13 को वापस हो जाएगी।
ये ट्रेन की गई कैंसिल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया की 1 जनवरी की 24 तारीख को चलने वाली ट्रेन नंबर 05531 सहरसा अमृतसर और जनवरी की 25 तारीख को चलने वाली 05532 अमृतसर सहरसा स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है।