बिहार,( कुलसूम फात्मा ) दरभंगा से पुणे तक जाने वाली ट्रेन की समय अवधि को सीमित कर दिया है। ट्रेन नंबर 01033,011, 034 दरभंगा पुणे दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब अप्रैल तक ही होगा। और इस ट्रेन में यात्री यात्रा करने के लिए टिकट रिजर्व कराएंगे। इसके साथ ही इन यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन पूर्ण रूप से करना पड़ेगा।
राजेश कुमार जोकि सीपीआरओ पूर्व मध्य रेल के हैं। उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 01033 पुणे से दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 31 मार्च तक ही होगा। घोषणा कर दी गई है इसी तरीके से ट्रेन नंबर 01034 दरभंगा पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अप्रैल की 2 तारीख तक ही किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन के कोच के कॉन्बिनेशन में बदलाव किया गया है और इसकी अवधि को विस्तारित करने के साथ-साथ इस स्पेशल ट्रेन में एसी टू का एक तथा एसी 3 का 4 तथा स्लीपर केे 11 तथा जनरल के चार और एस एल आर के 2 कोच लगाई जाएंगी।
जाने भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन के बारे में।
भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन नंबर 0236 7- 68विक्रमशिला एक्सप्रेस बड़हिया अब यहां पर रुकेगी बता दें की यहां पर कोरोना काल के कारण इस ट्रेन के रुकने पर मनादगी कर दी गई थी। यात्रियों के बहुत जोर देने पर फिर से इसको यहां पर रोका जाएगा।
जानिए चलने का समय।
ट्रेन नंबर 02367 पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया की 19 जनवरी से यह ट्रेन भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन तकरीबन 2:45 पर बड़हिया पहुंच जाएगी तथा 2:47 पर आनंद विहार के लिए निकल जाएगी और वापसी में गाड़ी संख्या 02 368 आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर स्पेशल ट्रेन 4:11 पर बड़हिया पहुंचेगी तथा वहां से 4:13 पर भागलपुर के लिए चल देगी।