गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) लोहिया एनक्लेव योजना के जरिए फ्लैटों की बुकिंग कराने वालों के लिए आवश्यक सूचना यहां फिर से नए सिरे से 130 फ्लैटों की बुकिंग होने वाली है जोकि फर्स्ट फेज तथा सेकंड में तकरीबन 130 फ्लैटों के लिए 28 फरवरी तक ही आवेदन किए जाएगें
असल में देवरिया बाईपास के समीप चिड़िया घर के सामने गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने लोहिया एनक्लेव योजना के फेज 1 तथा दो में 500 से ज्यादा फ्लैट बनाए हैं। जिसमें से तकरीबन 370 फ्लैटों का आवंटन किया जा चुका है। ऑल नेशनल ग्रीन अथॉरिटी मामले के समाप्त होने के पश्चात जीडीए आवंटन को कब्जा दे रहा है। इन फ्लैटों की बुकिंग फरवरी की 28 तारीख तक होगी। आवेदक 28 तारीख तक ही आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद नहीं
वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो एमआईजी तथा 3 BHK 57 तथा 1 बीएचके के करीब 73 फ्लैट खाली है और अफसरों से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया के अप्रैल की 1 तारीख से यह फ्लैट की कीमत बढ़ जाएगी
चुकीं अप्रैल की 1 तारीख 2021 से इन फ्लैट की कीमत बढ़ जाएगी। इसलिए उपभोक्ताओं के इंटरेस्ट में आवंटन मार्च की 1 तारीख से पूर्व कराने की योजना बनाई जा रही है।