बिहार,( कुलसूम फात्मा ) सोमवार को 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं के लिए रखा गया है खास तोहफा चुनाव आयोग इस समारोह के दिन सोमवार के दिन यानी आज मतदाताओं को तोहफा देंगा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस मौके पर वोटर आईडेंटिटी कार्ड से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक एडिशन लॉन्च कर रहे हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र को मतदाता अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर पाएंगे।
अधिकारियों से जब इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया के मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल लॉकर में सेव रख सकेंगे या फिर उसे पीडीएफ फॉर्मेट में भी प्रिंट किया जा सकेगा। आयोग ने कहा की पहले मतदाता पहचान पत्र को प्रिंट करने तथा उसे मतदाताओं तक पहुंचाने के साथ-साथ समय लगता था। परंतु अब इस नई तकनीकी के द्वारा मतदाता आसानी से अपना पहचान पत्र स्वयं ही डाउनलोड कर सकेंगे।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में हैं। उपस्थित रहेंगे तथा वर्चुअल रूप हिस्सा लेंगे और केंद्रीय विद्युत न्याय और संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।