गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) रोडवेज प्रशासन ने बसंत पंचमी की तैयारी तथा मोनी अमावस्या को ध्यान में रखते हुए बसों के संचालन की योजना को गति देना प्रारंभ कर दी है। इन बसों के द्वारा यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो इसलिए यह बसें जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। गोरखपुर क्षेत्र के विभिन्न शहरों तथा कस्बों से प्रयागराज के लिए परिवहन निगम तकरीबन 380 बसें चलाने की योजना की तैयारी में लगा हुआ है। बता दें की मोनी अमावस्या 11 तथा बसंत पंचमी स्नान 16 फरवरी को है।
इसलिए परिवहन निगम फरवरी की 9 से 17 तारीख तक इन बसों को चलाने का फैसला ले चुका है जिससे के यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो। बता दें के अमावस्या तथा पंचमी के अलावा भी फरवरी की 27 तक पढ़ने वाले माघ पूर्णिमा तथा मार्च के 11 को पढ़ने वाली महाशिवरात्रि स्नान पर्व के लिए भी परिवहन निगम ने 180 बस चलाने की योजना बना चुका है और इन बसों के अलावा परिवहन निगम 50 बसें रिजर्व रखेगा। इन बसों की तैयारी अभी प्रारंभ हो चुकी है।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया की मुख्यालय लखनऊ के दिशा निर्देश पर बसों की तैयारी की गति को और तेज कर दिया गया है। और संचालन से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरत के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बसों को पूर्ण रूप से सही और सेनिटाइज़ करने के पश्चात ही चलाया जाएगा।
जाने कहां से मिलेगी बस
गोरखपुर रेलवे बस डिपो से 70 रुद्रपुर से 25 देवरिया से 25 कसया से 10 लार से पांच कौड़ीराम से 15 और महाराजगंज से 10 तथा बास गांव से 25 और खजनी से 25 गोला से 35 तथा सिकरीगंज से 25 ऊरवा से 20 तथा सिद्धार्थ नगर से 8, शोहरतगढ़ से 2 बांसी से 25 खलीलाबाद से 10, बस्ती से 35 तथा मेंहदावल से 10 व से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी।