बिहार,( कुलसूम फात्मा ) बिहार राज्य की सरकार रोजगार प्रदान करने के लिए तेजी के साथ अहम मुद्दों पर काम कर रही है,कैबिनेट मीटिंग में सरकारी मंजूरी मिलने के पश्चात बिहार में वर्तमान समय में राजस्व तथा भूमि सुधार विभाग में 3883 पदों पर नियुक्ति की तैयारी हो रही है। बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार अब काफी गंभीर रूप से कार्य करती हुई नजर आ रही है। पिछले कैबिनेट मीटिंग में राजस्व तथा भूमि सुधार विभाग में तकरीबन 3883 पदों पर नियुक्त की ,और मंजूरी मिलने के पश्चात अब डिपार्टमेंट ने कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजने की तैयारी पूर्ण रूप से कर ली है।
आपको बताना यह आवश्यक है की जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें से ज्यादातर जो पद हैं, वह डाटा एंट्री ऑपरेटर के हैं। इसके अलावा यदि हम बात करें तो एक पद एनालिस्ट का भी है जो नए वेतनमान में 11 लेवल का है। और इन पदों के अलावा क्रमादेशक के भी 5 पदों पर नियुक्ति होगी। यह नए वेतनमान में 8 लेवल के होंगे। इसके अलावा यदि हम बात करें तो जनपद तथा अनुमंडल लेवल के राजस्व कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तकरीबन 139 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आपको बता दें कि राज्य के टोटल 101 अनुमंडल तथा 38 जनपद में 1 – 1 डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। जिनके वेतन केवल छह के कर्मियों के हिसाब से होंगे। विभाग सभी तकरीबन 534 अंचलों में 7 – 7 डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली करेगा, जिनकी पोस्टिंग अंचलों के नए परालेखागार में की जाएगी। इस तरीके से अंचलों में 3788 डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति होगी जिन्हें लेवल 4 मतलब के सातवां वेतनमान के कर्मियों के बराबर वेतन दिया जाएगा।
पता चला की डिपार्टमेंट इन कर्मियों की नियुक्ति तकरीबन 1 वर्ष के अंतर्गत करेगा। वही खास बात यह है कि सभी की नियुक्ति अस्थाई रूप से की जाएगी तथा इन डाटा एंट्री आपरेटरों से लिपिक के भी कार्य कराऐं जाएंगे।