भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) भागलपुर ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस से एक बार फिर चलेगी, खास बात तो यह है की इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। यात्री जल्द से जल्द टिकट की बुकिंग करा ले। यह ट्रेन कोहरे के कारण 45 दिनों के लिए कैंसिल कर दी गई थी लेकिन फरवरी से इसका प्रारंभ पुनः हो जाएगा।
जी हां भागलपुर मुंगेर लखीसराय पटना आरा बक्सर के साथ-साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल ट्रेन यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का संचालन 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। परंतु निर्णय लिया गया है की फरवरी से इस को पुनः चलाया जाएगा। इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग भी प्रारंभ हो चुकी है ऐसी 2 तथा 3 में सीटें अभी खाली है। इस ट्रेन के चलने से विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्रियों पर दबाव कम पड़ेगा। अक्टूबर के 2020 से फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल बनकर चलाई जा रही थी। इस दौरान दिसंबर की 17 तारीख से जनवरी की 31 तारीख तक ट्रेन का परिचालन कोहरे की वजह से भी रद्द कर दिया गया था।
आपको बता दें की भागलपुर से अयोध्या जाने वाली एक केवल फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन ही है। जनवरी में भागलपुर से तकरीबन 400 लोगों ने इसे भिन्न-भिन्न तारीख में अयोध्या जाने के लिए फरक्का एक्सप्रेस में टिकट रिजर्व करा रखा था। परंतु बीच में इस ट्रेन को कैंसिल किया गया और यात्रियों के टिकट रद्द हो गए थे। और अब यह फरवरी की 1 तारीख से ट्रेन चलेगी ।
फरक्का एक्सप्रेस के कैंसिल होने से शाम के 4:00 बजे के पश्चात भागलपुर से पटना जंक्शन जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी। साहिबगंज तथा दानपुर इंटरसिटी स्पेशल के पश्चात भागलपुर से किऊल तथा पटना जाने के लिए फरक्का एक्सप्रेस से ही मौजूद थी और शाम के समय राज्य में ट्रेन नहीं होने के कारण लोग बस से पटना जा रहे थे पर अब ट्रेन के चलने से यात्रियों को यात्रा करने में सहायता प्राप्त होगी।
यह है शेड्यूल
बता दें की भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य स्पेशल बनकर चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस जनवरी की 28 तक भागलपुर से मंगलवार तथा गुरुवार को रद्द कर दी गई थी। लेकिन अब शुक्रवार से यह ट्रेन भागलपुर से हर रोज रवाना होगी।
वहीं दूसरी ओर आनंद विहार टर्मिनल से शनिवार से इसका संचालन पहले की तरह से हो जाएगा तथा 29 जनवरी से विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल के टिकटों की बुकिंग भी प्रारंभ हो जाएगी