बिहार,( कुलसूम फात्मा ) लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली कुर्ला स्पेशल एक्सप्रेस के टाइम टेबल में परिवर्तन कर दिया गया है
इस ट्रेन के साथ-साथ नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी स्पेशल के परिचालन अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन राजगीर से चलकर पटना जंक्शन होते हुए नई दिल्ली जाती है। अब इसके संचालन की अवधि को बढ़ाते हुए 31 मार्च कर दिया गया है। इसी तरीके से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली कुर्ला स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन की अवधि को भी 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
उपर्युक्त के बाबत पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय की तरफ से 20 जनवरी को ही पत्र जारी कर दिया गया है। इन दोनों ट्रेनों का अब दानापुर रेल मंडल के गहमर स्टेशन पर रुकाव होगा । पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया की श्रमजीवी स्पेशल तथा कुर्ला स्पेशल ट्रेनों का रूकाव गहमर स्टेशन पर अब होगा। दोनों ट्रेनें फरवरी की 1 तारीख से मार्च की 31 तारीख तक गहमर स्टेशन पर रुकेगी। इसके साथ ही दोनों ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च करा गया है। ऐसे में अब गहमर तथा आसपास के क्षेत्र के लोग दिल्ली तथा मुंबई से आने तथा जाने की सहूलियत प्राप्त कर सकेंगे।
रेलवे के अनुसार इन दोनों ट्रेनों का गहमर में रुकाव होगा। इसके बाद इनके टाइम टेबल में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। दूसरी तरफ गहमर स्टेशन पर 2 महीने में रेलवे को टिकट से मिलने वाले राजस्व के जरिए ही आगे इसके रुकने से लेकर रिव्यू कीया जाएगा सीपीटीएम ने इस इरादे का पत्र जोन के जीएम डीआरएम दानापुर के साथ सभी संबंधित डिपार्टमेंट को भेज दिया है।