गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) वह उपभोक्ता जिन का बिल बकाया है उनके लिए निगम नया तरीका अपनाने जा रहा है। इस नई व्यवस्था के जरिए हर रोज 5 बकायेदारों की लिस्ट बनाई जाएगी और उनसे राजस्व जमा करने के लिए कहा जाएगा ऐसा न करने पर उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी।
अभियान को दिए जाएंगे स्पेशल पांच नाम
इस अभियान को स्पेशल पांच नाम दिए जाएंगे जिस एरिया के उपभोक्ताओं की सूची बनेगी वहां के अवर अभियंता तथा उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी यह होगी की वह बकायादारों से बकाया बिल जमा कराएं निगम ने बिजली का बकाया बिल वसूलने के लिए 100 दिन का वर्क प्लान बनाया है। प्रारंभ में अप्रैल की 1 तारीख 2020 से अब तक 2 किलोमीटर विद्युत भार वाले बकायेदारों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है जिनके ऊपर 10,000 से ज्यादा का बकाया है। उन्हें भी इस लिस्ट में सम्मिलित किया जा रहा है।
काटी जाएगी बिजली
एकमुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात भी किस्त जमा न करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को इस लिस्ट में सम्मिलित किया जाएगा और पैसा ना जमा करने पर लिस्ट से हर रोज 5 लोगों की बिजली काट दी जाएगी। बिजली निगम के कर्मचारी इस बात पर भी ध्यान देंगे कि बिना परमिशन के बिजली पुनः ना जोड़ी जाए तथा कुछ दिन पूर्व हुई मीटिंग में पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने कम बिल जमा कराने पर नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने यह भी कहा था की लछ्य समय से पूरा करा जाए।
भुगतान पर एकमुश्त समाधान योजना का भी नहीं पड़ा असर है
ब्याज में छूट दी गई और एकमुश्त समाधान योजना भी लांच की गई थी। पर इसका भी उपभोक्ताओं पर खास असर नहीं दिखाई पड़ा ज्यादातर लोग पंजीकरण कराने नहीं आए और पंजीकरण कराने वालों में से भी कुछ ऐसे थे जिन्होंने टाइम टू टाइम किस्तों का भुगतान नहीं किया।