गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा )यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज के मध्य चलने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया है और इसकी योजना बहुत जल्द तैयार कर ली जाएगी। इस ट्रेन के चलने से ऐतिहासिक घटना के 100 वर्ष पूरे होने के बाद 4 फरवरी से चौरी चौरा एक्सप्रेस के यात्रियों को अब झटके नहीं लगेंगे और इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
चौरी चौरा जनक्रांति समारोह सेलिब्रेशन साल की तैयारी में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन बहुत जोरों शोर से लग गया है। इसके जरिए वाराणसी तथा प्रयागराज के मार्ग गोरखपुर से कानपुर और अनवरगंज के मध्य चलने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस से ट्रेन को स्पेशल के रूप में चलाने की रेलवे प्रशासन तैयारी कर रहा है जिससे यह ट्रेन यात्रियों को काफी आरामदायक यात्रा कराए इसके लिए अति आधुनिक लिंक हाफ मैन बुश कोच लगाई जाएंगी आपको बता दें की यह ट्रेन चोरी चोरा की ऐतिहासिक घटना के पश्चात साल 1990 से 91 से चलना प्रारंभ हुई ।
रेलवे प्रशासन ने इस एक्सप्रेस की रैेक में एलएचबी कोच लगाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है और जो नई कोच है उनमे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने की पूर्ण रूप से तैयारी की जा रही है। बता दें की सीटें चौड़ी तथा गद्दीदार रहेंगी और कोच के अंदर का माहौल तथा खिड़कियां भी अच्छी ही यात्रियों को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ बिजली तथा पंखे अच्छी तरह से कार्य करें कोशिश की जा रही है इस ट्रेन में पुराने समय से केवल कोच ही लगती , जिससे यात्री हिचकोले खाते यात्रा करते लेकिन अब उपर्युक्त सुविधा से संभावना है यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से बातचीत –
बता दें पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जिनका नाम पंकज कुमार है जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया ट्रेन नंबर 05003,05004 चौरी चौरा एक्सप्रेस की रैक में गोरखपुर तथा कानपुर और अनवरगंज से 4 तथा 5 फरवरी से एलएचबी के टोटल 22 कोच लगनी प्रारंभ कर दी जाएंगी और रैक में साधारण द्वितीय कैटेगरी के साथ शानदार कैटेगरी की 8 वातानुकूलित तथा द्वितीय श्रेणी की एक वातानुकूलित तथा तृतीय श्रेणी के 3 तथा प्रथम श्रेणी की साह द्वितीय श्रेणी की एक कोच लगाई जाएगी।
जानिए टाइम टेबल
आपको बता दें के 1 तारीख से कानपुर तथा अनवरगंज तक चोरी चोरा एक्सप्रेस चलना प्रारंभ हो जाएगी। कोहरा के कारण इस ट्रेन को अभी तक निरस्त कर दीया गया था लेकिन अब यह ट्रेन फरवरी की 1 तारीख से गोरखपुर से कानपुर तथा अनवरगंज तक यात्रियों को उनके स्थान पर पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर देगी।