गोरखपुर,( कुलसूम फात्मा ) यात्रियों की यात्रा करने में सहूलियत मिले इसलिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के मार्ग से चलने वाली उदयपुर कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को अगले आदेश के आने तक फरवरी की 8 तारीख तक चलाने का निर्णय लिया है।
स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन फरवरी की 8 तारीख से यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत देगी।
और तब तक चलेगी जब तक के अगला आदेश ना आ जाए। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जिनका नाम पंकज कुमार है, उन से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया ट्रेन नंबर 09709, उदयपुर कामाख्या स्पेशल ट्रेन फरवरी की 8 तारीख से हर दिन सोमवार को उदयपुर से शाम के समय तकरीबन 4:00 बजे चल देगी और
ट्रेन नंबर 09710 कामाख्या उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल फरवरी की 11 तारीख से हर दिन बृहस्पतिवार को कामाख्या से शाम के समय तकरीबन 6:30 पर रवाना होगी। 8 फरवरी से इस ट्रेन के चलने से ठंड में यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी क्योंकि काफी ट्रेनें कोरोना महामारी के कारण बंद कर दी गई थी, परंतु जैसे-जैसे स्थिति में सुधार आ रहा है। ट्रेनों के संचालन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है तथा बहुत से ट्रेनों की अवधि को विस्तारित भी किया गया है।
28 फरवरी तक रहेंगीे यह ट्रेनें निरस्त।
लगातार ठंड के प्रकोप के कारण पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है कि अवध असम स्पेशल के साथ-साथ कुछ और भी ट्रेनों को पुनः निरस्त कर दिया जाए, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया
ट्रेन नंबर 05909 – 05910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम के साथ-साथ
ट्रेन नंबर 05933,05934 न्यू तिनसुकिया अमृतसर न्यू तिनसुकिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया। गया है जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो क्योंकि कोहरे का प्रकोप बराबर जारी है तो यात्रियों की जान को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।