बिहार,( कुलसूम फात्मा ) रेलवे ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करते हुए अब ट्रेन यात्रियों को अपना सामान रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने या फिर वहां से लाने की टेंशन से अब फ्री कर रहा है । यही नहीं सामान को उठाने के लिए यात्रीयों को अब कुलियों से किच-किच भी नहीं करनी पडे़गी क्योंकि अब रेलवे स्वयं आपका सामान घर से बर्थ और बर्थ से घर तक तथा दूसरे शहरों तक पहुंचाएगा ।
जी हां, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल ने इस नई सुविधा को स्वीकृति प्रदान कर दी है। दानापुर मंडल ने इसको प्रारंभ करने की जिम्मेदारी एजेंसी बुक तथा baggages.com को दी है।और यह व्यवस्था फरवरी के अंतिम हफ्ते तक पटना राजधानी में प्रारंभ हो जाएगी।
पटना जंक्शन के डायरेक्टर जिनका नाम डॉक्टर निलेश कुमार है जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया की प्लान की मॉनिटरिंग मंडल के वरीय वाणिज्य पर्यवेक्षक स्वयं कर रहे हैं तथा पटना जंक्शन पर एजेंसी को रेलवे ने क्लास रूम में तकरीबन 300 वर्ग फीट की जो जगह है दी है। एजेंसी सेट अप के लिए भी कार्य प्रारंभ कर चुकी है। बता दें की एजेंसी के चंचल घोष ने बताया की इस सिस्टम का नाम एंड टू एंड पैसेंजर बैग्स सर्विस है। सामान बुक करने के लिए एजेंसी ऐप तथा वेबसाइट बना रही है जिससे की वेबसाइट तथा एप के द्वारा यात्री अपना सामान सही स्थान पर पहुंचा सकें
आपको बता दें की इस सुविधा का उपयोग जो हुआ वह सर्वप्रथम अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर हुआ। 23 से 26 जनवरी के मध्य प्रारंभ करने की पटना में प्लान है। इसके पश्चात बेंगलुरु तथा नागपुर में यह व्यवस्था प्रारंभ होगी तथा पूर्वी भारत में पटना प्रथम जंक्शन होगा, जहां से यह सेवा प्रारंभ होगी।
जाने कैसे होगी बुकिंग ?
लगेज की बुकिंग बता दें की यात्रियों को एप तथा वेबसाइट पर बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
ऐप को एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा
तथा बैग के साइज और वजन तथा अन्य जानकारियों को उसमें डालना होगा।
इसके अनुसार ही शुल्क लगेगा।