बिहार ( कुलसूम फात्मा ) शुक्रवार के दिन बिहार में आधा धूम कोहरा छाया रहा और मौसम के बदलते रूख से ठंड में काफी बढ़ोतरी पिछले दिनों से नजर आ रही है जिससे लोग कप कपा रहे हैं ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर अलाव जला रहे हैं तथा स्वेटर पहन कर खुद की बचत कर रहे हैं। बता दें की इस ठंड का कहर शनिवार मतलब के आज से थोड़ा कम होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है की पश्चिम विक्षोभ के वजह से ऐसे मौसम में तब्दीली आई है। और यह नमी भी हवा ले कर आई जिसके वजह से अधा धुन कोहरा छा रहा है। लेकिन अब बता दें की राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है।
अधा धुन कोहरा छाने के वजह से लोग एक दूसरे को देख तक नहीं पा रहे थे। बिहार में कोहरे का कहर ऐसा है की पिछले 1 हफ्ते से कोहरा काफी बढ़ जाने की वजह से सड़क हादसे भी अचानक से तेज हो गए हैं। बता दें की शुक्रवार को रात्रि के समय हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के समीप घने कोहरे की वजह से सड़क डिवाइडर से टकराई और बीच रोड पर जा कर बस पलट गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई वही दूसरी ओर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। बता दें की ये बस पटना से जोगबनी जा रही थी।
आसपास के एरिया में घने कोहरे से रात से सुबह तक व्यूव 25 मीटर से भी कम हो जा रहा था। और जिसके वजह से यातायात अस्त-व्यस्त थे और व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। कोहरे की वजह से गाड़ियां फॉग लाइट जलाकर चलाई जा रही थी।
क्या तापमान में आएगी कमी ?
मौसम विभाग के अनुसार थोड़ा आज के बाद से ठंड में कमी आने की उम्मीद है। कोहरा छठ सकता है और धूप भी निकलेगी लेकिन हवा की रफ्तार में कमी नहीं होगी। इस वजह से गलन वाली ठंड का एहसास होगा। पश्चिमी विक्षोभ से ऊंची बर्फीली पछुआ हवा के कारण यह गलन जैसी ठंड अभी रहेगी। धूप तो निकलेगी लेकिन इसके बाद भी गहरी ठंड का एहसास रहेगा और न्यूनतम पारा तथा सामान्य स्तर पर रहने के बाद भी ठिठुरन की संभावना है और मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। बता दें के टेंपरेचर में कोई खास गिरावट नहीं आएगी। और आज के अधिकतम तापमान की यदि बात करें तो 21.4 औरथ न्यूनतम टेंपरेचर 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।