ट्रेन परिचालन को लेकर विभिन्न मीडिया चैनलों पर चल रहे अलग-अलग अफवाहों पर विराम लगाते हुए रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से कब तक संभव हो पाएगा। मीडिया चैनलों एवं अलग अलग पोर्टल पर चल रहे खबर जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेने का परिचालन 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस पर रेलवे ने पूर्ण विराम लगा दिया है।
रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि ऐसी कोई जानकारी अभी तक रेलवे द्वारा जारी नहीं की गई है जिसमें एक्सप्रेस या पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन का जिक्र किया गया हो। फिलहाल सभी ट्रेनों का परिचालन का कोई भी तारीख तय नहीं की गई है। यात्रियों से अनुरोध है की किसी भी प्रकार के उड़ रहे अफवाहों से पूरी तरह सावधान रहे और सही जानकारी रेलवे के ऑफिसियल साइट पर देखे।
No date fixed for resumption of all passenger trains operations. Railways have been increasing the number of train services in a graded manner. Already more than 65% of trains are running. More than 250 plus were added in January, more will be added gradually: Indian Railways pic.twitter.com/1Fi1j8O2ul
— ANI (@ANI) February 13, 2021
मिली रिकॉर्ड के अनुसार फिलहाल इस वक्त 300 से अधिक स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है त्योहारी सीजन में रेलवे नहीं और भी कई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया है यह ज्ञात है कि कोविड-19 में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार की ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी जिसमें 60% ट्रेने अभी फिलहाल पटरी पर दौड़ रही है।