कोरोना की लहर समाप्त होने के बाद अब लोगों को ट्रेनों के जनरल कोच में सफर के लिए आरक्षण नहीं कराना होगा बगैर आरक्षण के सेकेंड क्लास की बोगी में आराम से सफर कर सकते हैं। बात करें बिहार की तो यहां पर कोरोना के समय में जनरल बोगियों में भी लोगो को रिजर्वेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया था।
अब ट्रेनों में सेकंड क्लास बोगी यानी जनरल क्लास कोच को अनारक्षित कर दिया गया है। रेलवे ने अब सामान्य श्रेणी के आरक्षित टिकिट की बिक्री भी बन्द कर दी है। अब लोगो को अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने को सुविधा मिलेगी। अब नए टिकट कटाकर सफर करने वाले लोगों को आरक्षण कराने की जरूरत नहीं होगी।
कोरोना काल में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वही मजबूरन सफर करने वाले लोगों को फाइन के रूप में अधिक पैसे देकर यात्रा भी करनी पड़ती थी।
अनारक्षित टिकिट पर यात्रा की सुविधा लागू को लेकर 3 दिन पहले ही रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर कहा था। सामान्य श्रेणी के आरक्षित टिकिट की बिक्री बंद करने के बाद अब केवल वही आरक्षित टिकिट शेष हैं, जिनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। जिन ट्रेन में अन्तिम आरक्षित टिकिट बिकी है, उसका एडवांस रि़जर्वेशन पीरियड समाप्त होते ही उन ट्रेन में पहले की तरह सामान्य टिकिट प्रणाली शुरू हो जाएगी।
जनरल कोच की सुविधा को निर्धारित समय के बाद बंद किया जाएगा। जिन ट्रेन में एडवांस रि़जर्वेशन पीरियड समाप्त हो रहा है, उन ट्रेन में जनरल टिकिट पर यात्रा की अनुमति दी जा रही है।’